एलिट में जेईई-मेन और नीट मेडिकल के लिए ऑल-इंडिया टेस्ट-सीरिज की घोषणा

पटना- 15 दिसंबर। आईआईटी और मेडिकल-प्रवेश परीक्षाओं में बेहतर रिजल्ट के लिए एलिट इन्स्टिच्यूट ने छात्रों के लिये ऑल-इंडिया टेस्ट-सीरिज की घोषणा की है। पत्रकारों को संबोधित करते हुये संस्थान के संस्थापक-निदेशक अमरदीप झा गौतम ने बताया कि एलिट इन्स्टिच्युट ने जेईई-मेन और नीट (मेडिकल) के लिये ऑल-इंडिया टेस्ट-सीरिज की घोषणा की है, जिसकी ऑफ़-लाईन परीक्षा 20 दिसंबर 2022 से लेकर 15 अप्रैल 2023 तक चलेगी। इस परीक्षा के लिये छात्र-छात्राओं का नामांकन 10 दिसंबर 2022 से प्रारंभ हो चुका है।

उन्होंने बताया कि पूरे सत्र पढ़ाई करने के बाद भी छात्र-छात्राओं में परीक्षा को लेकर शंका,भय या तनाव देखने को मिलता है। ऐसे में एलिट के इस टेस्ट-सीरिज से उन्हें परीक्षा की समुचित जानकारी और खुद के आंकलन में आसानी होगी और छात्र ज्यादा अच्छे तरीके से परीक्षा में खुद को जोड़ पायेंगे।

छात्र-छात्राओं में ऊर्जा की प्रचुर-मात्रा होने के बावजूद सही-मार्गदर्शन नहीं मिलने के कारण उनकी प्रतिभा को निखरने और संवरने में दिक्कत होती है, जिसके कारण उनको सफलता मिलने में परेशानी होती है। ऐसे में एलिट की यह योजना छात्रों के लिये सहायक होगी।

lakshyatak
Author: lakshyatak

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!