
MADHUBANI:- ईजरा पंचायत के योजनाओं की सीओ ने की जांच, स्कुल पहुंचकर CO बने शिक्षक, बच्चों का लिया क्लास
मधुबनी- 07 दिसंबर। रहिका प्रखंड क्षेत्र के ईजरा पंचायत में बुधवार को योजनाओं की जांच करने अंचलाधिकारी राम प्रवेश प्रसाद पहुंचे। सीओ राम प्रवेश प्रसाद ने पंचायत के विभिन्न स्कूलों,आंगनबाड़ी केंद्रों,स्वास्थ्य केंद्र,नलजल एवं अन्य योजनाओं की जांच की। प्राथमिक स्कूल घाट टोला एवं मध्यविधालय ईजरा में सीओ शिक्षक की भूमिका में नजर आए। ईजरा पंचायत भवन स्थित प्राथमिक स्कूल घाट टोला में सीओ ने छात्र एवं छात्राओं की गणित की क्लास ली। वही मध्यविधालय उर्दु ईजरा में पहुंचकर स्कुल के व्यवस्था का जायजा लिया। तथा बच्चों के जेनरल नाॅलेज की क्लास लिया। जबकि सतघरा गांव स्थित मकतब पहुंचे,जहां एक षिक्षक गैर हाजिर पाए गए। इसी तरह सीओ ने नलजल,मनरेगा,जनवितरण दुकान,आगनबाड़ी एवं पैक्स गुदाम का भी जायजा लिया। मौके पर पैक्स प्रबंधक जमील अहमद से पैक्स गुदाम के व्यवस्थ के संबंध में जानकारी लिया। इसके अलावा पंचायत की अन्य योजनाओं की भी जांच की।

इसी दौरान उन्होने ईजरा कब्रिस्तान के घेराबंदी का भी जायजा लिया। इस मौके पर मुखिया जाहिदा खातुन,सीआई महेष्वर पांडे,उपमुखिया फकरुल इस्लाम,पंचायत सचिव पवन कुमार यादव,जेई महादेव, पीआरएस बिनोद कुमार,आईटी सहायक अर्चना कुमारी,लेखापाल ज्योति कुमारी,वार्ड सदस्य योगन्द्र महतो, शिव कुमार के अलावा पंचायत के सभी कर्मी मौजुद थे।