
MADHUBANI:- ओटो स्टैंड संचालक के दुर्व्यवहार से आक्रोशित ई.रिक्शा चालकों ने एसडीएम से की कार्रवाई की मांग
मधुबनी- 06 दिसंबर। जयनगर में ओटो स्टैंड संचालक के द्वारा ई.रिक्शा चालकों के साथ दुर्व्यवहार एवं अधिक दूरी तक सवारी नहीं ले जाने के खिलाफ दर्जनों की संख्या में ई. रिक्शा चालकों ने मंगलवार को जयनगर अनुमंडल पदाधिकारी को ज्ञापन सौंप कर कार्रवाई की गुहार लगायी है। मो. हफिज के नेतृत्व में चालक अखिलेश झा,मो.कैयुम,अमर कुमार,राज कुमार यादव,पंकज मंडल, रवि कुमार दास,लालू यादव,दिपक कुमार राम,राज कुमार सहनी,सुख यादव, मो असलम,राम शक्ल यादव,दिपक कुमार,राकेश कुमार यादव, पंकज मंडल, सुधीर ठाकुर समेत अन्य ने बताया कि हम ई.रिक्शा चालक बेरोजगार होने के कारण सरकारी योजनाओं का लाभ उठाकर बैंक से ऋण लेकर रोजगार के लिए ई. रिक्शा निकाल कर परिवार का भरन पोषण के लिए जयनगर देवधा भदौर रोड पर सवारी भाड़ा के लिए चला रहे हैं। नेपाली रेलवे गुमती टेम्पो स्टैंड में अपने ई. रिक्शा को लगाने का स्टैंड चार्ज इंचार्ज को प्रत्येक टीप 35 रुपये दिए जाते हैं। लेकिन टेम्पो इंचार्ज के द्वारा हम ई रिक्शा चालकों को अपने ई. रिक्शा पर उसराही तक के पैसेंजर को ले जाने की बात कही जाती है। ई. रिक्शा चालकों ने बताया कि उसराही तक की दूरी मात्र दो किलोमीटर तक हैं। आखिर दो किलोमीटर की दूरी में यात्रा हेतु सवारी ले जाने पर रिक्शा का ऋण भी नहीं सधा सकते हैं।
चालकों ने इंचार्ज पर अभद्र व्यवहार और बल पूर्वक दबाव बनाने की बात कही। इन लोगों ने बताया कि ई रिक्शा से कहीं का पैसेंजर ले जा सकते हैं। लेकिन स्टैंड इंचार्ज अपना मनमानी कर ई रिक्शा चालकों पर दबाव बना कर उसराही दो किलोमीटर तक ही सवारी ले जाने की बात कहते है। करीब पचास की संख्या में ई रिक्शा चालकों ने अपने रिक्शा को अनुमंडल कार्यालय परिसर में लगा कर एसडीओ को ज्ञापन सौंपा। इस मामले में पूछे जाने पर एसडीओ बेबी कुमारी ने बताया कि इस मामले में थाने को एक प्रतिवेदन भेज कर मामले की जांच कराई जाएगी। जांच पुरी होने पर कार्रवाई करने की बात कही।



