
फिल्म अभिनेत्री ऋचा चड्ढा के खिलाफ भोपाल के टीटीनगर थाने में शिकायत
भोपाल- 28 नवंबर। अभिनेत्री ऋचा चड्ढा के एक विवादित ट्वीट को लेकर मामला गर्माता जा रहा है। अभिनेत्री के खिलाफ एक सामाजिक संगठन ने रविवार को भोपाल के टीटीनगर थाने में शिकायती आवेदन दिया है। इसमें बताया गया है कि अभिनेत्री ने ट्वीट कर सेना का मखौल उड़ाया। शिकायत के बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त श्रुतकीर्ति सोमवंशी ने बताया कि अभिनेत्री ऋचा चड्ढा के ट्वीट पर उनके खिलाफ थाने में आवेदन आया है। ऋचा चड्ढा पर आरोप है कि उन्होंने सेना का मखौल उड़ाया है। हम पूरे मामले की जांच कर रहे हैं। बड़े अफसर और अधिकारियों से राय ली जाएगी, जो भी राय मिलेगी, उसी आधार पर हम अपनी जांच बढ़ाकर इस मामले में एफआईआर दर्ज करेंगे।
दरअसल, राज्य के गृहमंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने एक दिन पहले शनिवार को मीडिया से बातचीत में कहा था कि ऋचा चड्ढा ने सेना को लेकर जो बयान दिया है, उससे देश के राष्ट्रभक्तों की भावनाएं आहत हैं। उन्होंने कहा था कि ऋचा जी, वह सेना है सिनेमा नहीं। कभी माइनस 30 डिग्री, 45 डिग्री में रहकर तो देखो, कभी लू के थपेड़ों के बीच 45 डिग्री सेल्सियस तापमान में काम करके तो देखो, सेना का श्रम और बलिदान समझ में आ आएगा। रील लाइफ और रियल लाइफ में अंतर होता है। वह सेना है सिनेमा नहीं कि मुंह उठाया और कुछ भी बोल दिया, सेना का सम्मान करना सीखें। गृहमंत्री ने कहा कि ऋचा के खिलाफ शिकायत मिली है। इसकी जांच करने के बाद उनके खिलाफ पुलिस एफआरआई दर्ज करेगी।



