मधुबनी- 26 नवंबर। जिला के रहिका प्रखंड क्षेत्र के ईजरा पंचायत भवन परिसर में अवस्थित स्वास्थ्य उप केन्द्र सह हेल्थ एन्ड वेलनेस सेन्टर में सुचारू रूप से ओपीडी संचालित हो गया है। स्वास्थ्य उप केन्द्र सह हेल्थ एन्ड वेलनेस सेन्टर ईजरा में ओपीडी संचालित नही हो रहा था। जिसको लेकर ईजरा पंचायत की मुखिया जाहिदा खातुन ने ग्राम सभा से प्रस्ताव पारित कर स्वास्थ्य विभाग को पत्राचार किया था। जबकि इसकी सुचना पत्र के माध्यम से जिलाधिकारी एवं सिविल सर्जन मधुबनी को भी भेजी थीं। स्वास्थ्य उप केन्द्र सह हेल्थ एन्ड वेलनेस सेन्टर ईजरा में ओपीडी संचालित होने से ईजरा पंचायत के लोगों को स्वास्थ्य सुविधा में काफी आसानी होगी। क्योंकि मामुली बीमारी के लिए भी मरीजों को दुर-दराज पड़ता था। परंतू ओपीडी का संचालन बीमारी का ईलाज के साथ-साथ दवा भी दी लाएगी। वैसे फिलहाल शनिवार,सोमवार एवं गुरूवार को ओपीडी का संचालन सुबह 8 बजे से दोपहर 2 बजे तक होगा। इधर स्वास्थ्य उप केन्द्र की एएनएम कुंति कुमारी ने बताया कि ओपीडी संचालन निमित तौर पर कर दिया गया है। उन्होने बताया कि शनिवार,सोमवार एवं गुरूवार को ओपीडी संचालित होगा। जबकि मुझे सप्ताह में दो दिन बुधवार एवं शुक्रवार को पंचायत के विभिन्न आंगन बाड़ी केन्द्रों पर टीकाकरण केन्द्र लगाकर करना पड़ता है। वहीं सप्ताह में एक दिन प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र रहिका की बैठक शामिल होना पड़ता है। बताते चलें कि हेल्थ एन्ड वेलनेस सेन्टर में एक और एएनएम की जल्द बहाली होगी। जिसके बाद से ओपीडी का संचालन प्रत्येक दिन होने लगेगा।