मधुबनी- 21 नवबंर। बेनीपट्टी अनुमंडल परिसर स्थित एएनएम ट्रेनिंग स्कूल में सोमवार को प्रथम सत्र 2021-23 के छात्राओं को एक कार्यक्रम के दौरान सामूहिक शपथ ग्रहण कराई गई। स्कूल के प्राचार्य निशि कुमारी ने सभी छात्राओं को शपथ ग्रहण करा भविष्य में दिए जाने वाले दायित्व का सही ढंग से पालन किये जाने की अपील की। छात्राओं ने भी प्राचार्य के साथ कहा कि, वे कही भी काम करेगी, हमेशा मरीजों की सेवा करना ही उनका धर्म होगा। चिकित्सक के बताए मार्ग पर भी वे लोग चलेंगी। इससे पूर्व डीएस डॉ शम्भू नाथ झा,बीएचएम सुशील कुमार,लिपिक इंद्रदेव प्रसाद कंठ, अनुमंडल अस्पताल के स्वास्थ्य प्रबंधक व निशि कुमारी ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन किया।
मौके पर एएनएम ट्रेनिंग स्कूल के प्राचार्य व अन्य के द्वारा सभी गणमान्य अतिथियों का स्वागत पाग-दोपट्टा व फूल मालाओं से किया गया। छात्राओं ने इस दौरान स्वागत गान गाकर विधिवत अभिनंदन किया। मौके पर एएनएम ट्रेनिंग स्कूल के सभी कर्मी व छात्राएं मौजूद थी।