कोलकाता- 16 नवंबर। अभिनेत्री ऐन्द्रिला शर्मा की हालत दिन पर दिन बिगड़ती जा रही है। स्ट्रोक के बाद इस बार अभिनेत्री को दिल का दौरा पड़ा है।
अस्पताल सूत्रों के मुताबिक, बुधवार सुबह करीब दस बजे अभिनेत्री को दिल का दौरा पड़ा जिसके बाद से उनकी हालत और अधिक बिगड़ गई है। उन्हें सीपीआर दिया गया है। अस्पताल सूत्रों ने बताया कि मंगलवार को स्कैन रिपोर्ट से पता चला है कि ब्रेन स्ट्रोक के बाद ऐन्द्रिला के सिर के जिस हिस्से में उसका ऑपरेशन किया गया था, उसके विपरीत हिस्से में खून का थक्का था। डॉक्टरों ने कहा कि अभिनेत्री को पिछली दवा के बजाय नई एंटीबायोटिक्स पहले से ही दी जा रही हैं। अभिनेत्री का पहले से भी अधिक ध्यान रखा जा रहा है। डॉक्टरों ने कहा कि नए ब्लड क्लॉट का ऑपरेशन करना संभव नहीं है। दवा देकर कम करने का प्रयास किया जा रहा है। अस्पताल के सूत्रों ने पहले ही संकेत दे दिया था कि संक्रमण चिंता बढ़ा रहा है। स्थिति बिल्कुल भी आशाजनक नहीं है।