मधुबनी- 09 अक्टुबर। बेनीपट्टी थाना क्षेत्र के कटैया गांव में एक विवाहित की मौत संदेहास्पद स्थिति में हो गयी है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर परिजनों के साथ पोस्टमार्टम के लिए मधुबनी भेज दिया है। विवाहित के मौत के संबंध में स्थानीय लोगों का कहना है कि महिला ने साड़ी से लटक कर फंदा लगा आत्महत्या कर ली है। मृतका की पहचान कटैया के दीपू कामत की पत्नी व राजनगर थाना के अंडीपट्टी के लक्ष्मण चैधरी की पुत्री 02 वर्षीय नेहा देवी के रूप में की गई है। मिली जानकारी के अनुसार मृतका का ससुर सतीश कामत कई दिनों से दरभंगा में इलाजरत है तो वहीं, मृतका का पति दीपू कामत झारखंड के धनबाद में नौकरी कर रहा है। घटना की सूचना मृतका के पति व पिता को दी गयी है।
घटना की सूचना मिलते ही मृतका की बुआ दामोदरपुर से कटैया पहुँच मृतका के नैहर के परिजनों को सूचना दी। सूचना पर मृतका का चचेरा भाई, मां व अन्य परिजन पहुँचे ओर शव को देख दहाड़े मार-मारकर रोने लगे। परिजनों ने बताया कि मृतका का विवाह इसी वर्ष 17 अप्रैल 2022 को बड़े ही धूमधाम से हुई थी। बताया जा रहा है कि घटना के वक्त मृतका के घर पर ससुराल पक्ष का कोई नहीं था। ऐसे में किस बातों से नाराज होकर कथित आत्महत्या कर लिया, इसका खुलासा हालांकि, अभी तक नहीं हुआ है। बेनीपट्टी एसएचओ सह पुलिस निरीक्षक सीताराम प्रसाद ने बताया कि अभी तक इस संबंध में कोई आवेदन नहीं दिया गया है। आवेदन दिए जाने के बाद ही अग्रेतर कार्रवाई होगी। फिलहाल, पुलिस जांच कर रही है। मौत का खुलासा पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आने के बाद ही होगी।
![lakshyatak](https://lakshyatak.in/wp-content/uploads/2022/05/lakshya-tak-with-tagline-logo-1024x1024-1_uwp_avatar_thumb.png)