
MADHUBANI:- एसपी ने एसटीएससी थाने का निरीक्षण के बाद कहा- 15 दिनों के अंदर महिला थाना व STSC थाना नए भवन में होंगें शिफ्ट
मधुबनी- 21 सितंबर। पुलिस अधीक्षक सुशील कुमार ने बुधवार को भौआड़ा में अवस्थित एसटीएससी थाना का निरीक्षण किया। एसटीएससी थाना का निरीक्षण करने के बाद एसपी सुशील कुमार ने बताया कि वार्षिक निरीक्षण में थाना के अभिलेख की जांच पड़ताल की गई। इनमें कुछ खामियां पाई गई है। थानाध्यक्ष को 15 दिनों के अंदर इन खामियों को दूर करने का निर्देश दिया गया है। साथ ही एसटीएससी केस का समय पर निष्पादन करने,अभियुक्तों को वारंट एवं कुर्की जब्ती करने का भी निर्देश दिया गया है।

एसपी ने बताया कि सीसीटीएन के माध्यम से थाना में होने वाली सारी इंट्री कंप्यूटर पर नहीं हो पा रही है। इस संबंध में कंप्यूटर ऑपरेटर एवं कंप्यूटर पर प्रतिनियुक्त सिपाही बल को निर्देश दिया गया है कि थाना के अभिलेखों,प्राथमिकी आदि से संबंधित सारी जानकारी कंप्यूटर में एंट्री कर अपडेट करें। जिला मुख्यालय में महिला थाना एवं एसटीएससी थाना के नए भवन बनकर तैयार हैं। तैयार भवन में इन दोनों थाना को शिफ्ट होने के संबंध में एसपी ने बताया कि 15 दिनों के अंदर महिला थाना एवं एसटीएससी थाना को कचहरी रोड में नाका परिसर में बने नए भवन में शिफ्ट किया जाएगा। सीसीटीएनएस के कुछ कार्य नए भवन में करवाने को लेकर अब तक इन दोनों थाना को नए भवन में शिफ्ट नहीं किया जा सका है। इन कार्य को पूरा करने के लिए पुलिस मुख्यालय को लिखा गया है। एसपी के निरीक्षण में सदर एसडीपीओ राजीव कुमार एवं थानाध्यक्ष कुणाल कुमार सहित थाना के सभी कर्मी एसटीएससी थाना में मौजूद थे।



