
पटना। जेपी सेनानियों के लिए खुषखबरी है। बिहार की नीतीश सरकार ने जेपी सेनानियों को मिलने वाले जेपी सम्मान पेंशन राशि में पांच हजार एवं दो हजार का इजाफा कर दिया है। जिन जेपी सेनानी को जेपी सम्मान पेंशन पहले दस हजार मिल रहे थे। अब उन्हे 15 हजार मिलेंगे। जबकि जिन्हे पांच हजार पेंशन मिल रहे थे। अब उन्हे सात हजार जेपी सम्मान पेंशन मिलेंगे। इधर लोहिया-कर्पुरी समता परिषद के अध्यक्ष सह जेपी सेनानी हनुमान प्रसाद राउत ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा जेपी सेनानियों के पेंशन बढ़ोतरी करने का स्वागत किया है। उन्होने मुख्यमंत्री से मांग करते हुए कहा है कि आयुष्मान भारत के तहत जेपी सेनानियों का गोलडन स्वास्थ्य कार्ड जारी करवाया जाए। ताकि जेपी सेनानी अपना इलाज ससमय करा सकें।



