
मधुबनी। मोहम्मद मासूक हत्या कांड का पुलिस ने महज 36 घंटे के अंदर ही उद्भेदन करते हुए सभी छह आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। तथा हत्याकांड में प्रयुक्त किए गए चाकू एवं मृतक के कपड़े को भी बरामद किया। इस हत्याकांड में मुख्य रूप से पत्नी का एक कम उम्र के युवक के साथ अवैध संबंध का कारण बताया गया है। पत्नी के इशारे पर ही उक्त युवक ने अपने अन्य तीन संबंधियों के साथ मिलकर सुनियोजित तरीके से मोहम्मद मासूम की हत्या कर दी। हत्याकांड की जानकारी उनकी पत्नी के अलावा मृतक के सास को भी थी। उक्त जानकारी डीएसपी आशीष आनंद ने भैरवस्थान थाना पर आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में दी। जानकारी के अनुसार मुख्य रूप से हत्याकांड को अंजाम देने वाला लड़का मात्र 18 वर्ष का है। वह भैरवस्थान के रैयाम गांव निवासी मोहम्मद कलामुद्दीन का पुत्र मोहम्मद सोनू उर्फ निजामुद्दीन है। मोहम्मद सोनू ने भगवतीपुर मोइनटोल के तीन लोगों को साथ किया। जिनमें मोहम्मद इकराम उल उर्फ छोटू,मोहम्मद बरकत उर्फ हीरो एवं मोहम्मद उजैर शामिल है। मृतक की पत्नी कन्हौली झंझारपुर निवासी नसीमा खातून को पूरे षड्यंत्र की जानकारी थी। नसीमा खातून की मां को 1 दिन पूर्व ही गिरफ्तार किया गया है। डीएसपी ने बताया कि यह सभी चारों युवक पूरे सुनियोजित तरीके से मोहम्मद माशूक को पहले भरपूर नशा खिलाया, शराब पिलाया। और पहले उसका पेंट खोल कर यह देखा कि माशूक पूरी तरह नशा में है या नहीं। जब इन लोगों को लगा कि यह पूरी तरह नशा में है तो उसे भगवतीपुर से नंगे ही रात के समय बाइक पर बैठाकर मेहथ ढाला के पास लाकर गर्दन काट दी गई। कांड में प्रयुक्त चाकू मोहम्मद बरकत के घर से बरामद हुआ है। जबकि मोहम्मद उजैर के घर से मृतक का फुल पैंट जो हत्या से पहले खोला गया था वह भी पुलिस ने बरामद की है। मो सोनू जिस टी-शर्ट को पहनकर हत्याकांड को अंजाम दिया था उसे भी पुलिस ने बरामद की है। हत्या का कारण मृतक मोहम्मद माशूक की पत्नी नसीमा खातून से 18 वर्षीय मोहम्मद सोनू का अवैध संबंध है। मो सोनू और नसीमा खातून आपस में मौसेरी भाई बहन हैं। बावजूद मोबाइल से संपर्क होने के बाद धीरे-धीरे इन दोनों का संबंध अवैध रूप से बढ़ने लगा। बताया गया कि मोहम्मद सोनू केरल चला गया था। जहां वह अपनी मां से बात नहीं करता था। उसकी मां ने नसीमा खातून को फोन नंबर देकर सोनू को समझाने के लिए कहा। क्योंकि दोनों आपस में मौसेरे भाई बहन थे। नसीमा खातून फोन से सोनू को समझाते समझाते अपना दिल दे बैठी। नसीमा खातून तीन बच्चों की मां है। तथा प्रेम में पागल होकर अब जेल की सलाखों के बीच अपनी जिंदगी गुजारेंगे। एसडीपीओ ने बताया कि इस अनुसंधान टीम में भैरवस्थान थाना अध्यक्ष रूपक कुमार अंबुज,प्रशिक्षु एसआई हिमांशु कुमार,एएसआई मनोज कुमार,एएसआई संजय कुमार सहित टीम में शामिल सभी 10 सदस्यों को जिला पुलिस कप्तान के पास प्रशस्ति पत्र देने के लिए अनुशंसा किया जाएगा। पूरी टीम ने बहुत अच्छा काम किया है और इस कांड की स्पीड स्पीडी ट्रायल कर जल्द से जल्द सजा दिलाने का भी प्रयास किया जाएगा। एफआईआर में नामजद हुए मृतक के ससुर और चार साले की संलिप्तता इस हत्याकांड में नही पाई गई है। मृतक की सास, पत्नी के अलावा चार युवक गिरफ्तार हुए है।



