फिल्ममेकर को लूटने वाला दो अपराधी गिरफ्तार

समस्तीपुर/बिहार। समस्तीपुर जिले के दलसिंहसराय में बीते 25 जुलाई को फिल्म एवं गाने के मेकर को षड्यंत्र रच कर लूट लेने के मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया हैं। आरोपियों की गिरफ्तारी के साथ पुलिस ने घटना के दौरान लूटी गई सामान को भी जप्त कर लिया है। मिली जानकारी के अनुसार दलसिंहसराय थाना क्षेत्र के गिरिडीह के वीडियोग्राफर को षड्यंत्र एवं धोखा में रख कर शूटिंग के बहाने बुलाकर सुनसान स्थान पर ले जाकर मारपीट कर एवं शूटिंग का सारा सामान लूट लिया गया था। इस संबंध में दलसिंहसराय थाना में कांड संख्या 208/2021 दर्ज की गई थी। दोबारा भागलपुर निवासी दूसरे वीडियो मेकर को शूटिंग के बहाने बुलाकर घटहो ओपी थाना क्षेत्र में बीते 8 अगस्त को आंख में मिर्ची का पाउडर डालकर मारपीट कर एवं वीडियोग्राफी का सारा सामान लूट लिया गया था। इस संबंध में विद्यापति नगर प्रखंड के घाटों ओपी थाना में कांड संख्या 95/2021 दर्ज की गई थी। दोनों घटनाओं की अपराध शैली एवं एक ही गिरोह के अपराधियों द्वारा घटना को अंजाम दिया गया था। जिस के अनुमान पर पुलिस अधीक्षक मानव जीत सिंह दलों के निर्देशानुसार एवं दरभंगा अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के नेतृत्व में एक टीम गठित की गई। गठित टीम द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए दोनों कांडों का उत्पादन कर लिया गया है। दोनों लूट कांडों में जिस मोटरसाइकिल का प्रयोग किया था। उसे भी पुलिस की टीम ने बरामद कर लिया है। पुलिस की टीम ने छापेमारी के दौरान दो अपराधियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार अपराधियों की पहचान जिले के मोहिउद्दीनगर थाना निवासी राजीव साह के पुत्र पुनीत कुमार एवं सुजीत कुमार गुप्ता के पुत्र प्रिंस कुमार के रूप में की गई है। अपराधियों की गिरफ्तारी के दौरान पुलिस की टीम ने दोनों घटना में इस्तेमाल किया गया मोटरसाइकिल हीरो ग्लैमर जिसका रजिस्ट्रेशन नंबर बीआर 06 सी एच 1027, एप्पल कंपनी का लैपटॉप, लैपटॉप का चार्जर, माइक, विवो कंपनी का मोबाइल सहित कई अन्य सामान को भी जप्त किया है। पुलिस की टीम ने बताया कि दोनों कांडों में फरार अन्य अपराधियों एवं सामान की बरामदगी हेतु छापेमारी की जा रही है। पुलिस की टीम से उत्कृष्ट कार्य करते हुए अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी दलसिंहसराय दिनेश कुमार पांडे डीआईयू समस्तीपुर के पुलिसकर्मी दलसिंहसराय थाना अध्यक्ष कुमार बृजेश विद्यापति नगर थाना अध्यक्ष पर संजय कुमार। घटहो ओपी अध्यक्ष चंद्र भूषण कुमार, घटहो ओपी के अरुण कुमार एवं घटहो ओपी इबरार अहमद ने अहम भूमिका निभाई।



