कलयुगी माँ ने अपने जिगर के टुकड़े को सड़क पर फेंका

समस्तीपुर/बिहार। ज़िले में एक कलयुगी माँ ने अपने दूध पीती बच्ची को झाड़ी में फेंक दिया जिसको लेकर इलाके में लोग उस कलयुगी माँ को लेकर कई तरह की बातें कर रहे हैं!बताया जाता है कि ज़िले के विभूतिपुर थाना क्षेत्र के नरहन डीबीकेएन कॉलेज बेला के समीप जब अहले सुबह लोग जब शौच के लिए गए तो झड़ी से एक बच्चे के रोने की आवाज़ सुनाई दी तभी ग्रामीणों ने करीब जाकर देखा तो वहाँ एक दो माह की बच्ची पड़ी हुई है और रो रही है ग्रामीणों ने उसे एक चाय की दुकान पर लेकर आए और वहाँ से किसी ने चाइल्ड लाइन को फ़ोन किया त्वरित कार्रवाई करते हुये चाइल्ड लाइन एवँ ममता शिशु गृह के कर्मियों ने बच्ची को लेकर सबसे पहले उसके स्वास्थ्य जाँच कराने को लेकर सदर अस्पताल समस्तीपुर पहुँचे जहाँ डॉक्टरों ने उसका ईलाज़ कर चाइल्ड लाइन एवं ममता शिशु गृह को सौंप दिया !चाइल्ड लाइन के कर्मी अनूपा कुमारी ने बताया कि जब बच्ची को रखना ही नहीं था तो उन्होंने इसे अपने कोख में ही क्यों रखा ,उन्होंने बच्ची के लालन पालन के लिए ममता शिशु गृह के कर्मी संगीता कुमारी एवं राम पुकार महतो को सौंप दिया है।
झुन्नू बाबा समस्तीपुर



