जलजमाव के बीच इजरा वासियों की कट रही जिन्दगी

मधुबनी/बिहार। रहिका प्रखंड क्षेत्र के इजरा गांव वार्ड संख्या-04 स्थित मोहल्ले के निवासी करीब चार महीनों से जलजमाव के बीच जिन्दगी गुजारने पर मजबुर हैं। मोहल्ले के निवासी कीड़े मकोड़े के बीच रात जाग कर गुजारते हैं। हरेन्द्र कुमार बताया है कि आंगन में पानी जमा रहने के कारण रहने एवं खाना बनाने में काफी दिक्कत हो रही है। जबकि बच्चों के डूबने की भी आशंका हमेशा बनी रहती है। वहीं मुन्सी जमील अख्तर बताते हैं कि प्रखंड प्रशासन के साथ-साथ सदर अनुमंडल प्रशासन को कई बार सुचना दी गई। परंतू आजतक कोई देखने को नही पहुंचे। आज आलम यह है कि मोहल्ले के लोगों को घरों से निकलना मुश्किल हो गया है। जबकि समीमा खतुन ने बताया कि खाना बनाने में काफी परेशानी होती है। जिस कारण किसी तरह एक बार खाना बनाते है। तथा उसी खाने को तीनो समय खाने को मजबुर हैं। बच्चों को दुसरों के घरों में सोने को भेज देते हैं। क्योंकि जलजमाव रहने के कारण डर हमेशा बना रहता है कि कहीं घर न गिर जाए। इस लिए बच्चों को सुरक्षित जगह पर भेज देते हैं। उन्होने बताया कि कोई जनप्रतिनिधि दिखने तक नही पहुंचा। जलजमाव की सुचना कई बार पंचायत से लेकर प्रखंड प्रशासन तक दी गई। परंतू किसी ने अभी तक खबर लेने की जरूरत नही समझा। तथा जलजमाव की निकासी के लिए कोई रास्ता नही निकाला है।



