नई दिल्ली- 03 अगस्त। कांग्रेस ने बुधवार को कहा कि पार्टी पांच अगस्त को महंगाई, बेरोजगारी, जीएसटी के मुद्दे पर हर हाल में विरोध- प्रदर्शन करेगी। कांग्रेस मुख्यालय के बाहर सुरक्षा बल की बड़ी संख्या में तैनाती के बाद कांग्रेस नेता अजय माकन, जयराम रमेश और अभिषेक मनु सिंघवी ने संयुक्त तौर पर प्रेसवार्ता की। इस दौरान पार्टी नेताओं ने केन्द्र सरकार पर महंगाई और बेरोजगारी से लोगों का ध्यान भटकाने और विपक्ष के तौर पर कांग्रेस को अपनी भूमिका निभाने से रोकने का आरोप लगाया। पार्टी नेताओं ने कहा कि कांग्रेस जनता से जुड़े मुद्दे उठाना चाहती है लेकिन सरकार गलत कारण बताकर इन्हें रोक रही है। कांग्रेस को डराने का प्रयास किया जा रहा है।
पूर्व केन्द्रीय मंत्री अजय माकन ने कहा कि कांग्रेस ने पांच अगस्त को महंगाई, बेरोजगारी और जरूरी वस्तुओं पर लगी जीएसटी के खिलाफ देशव्यापी प्रदर्शन का सर्कुलर जारी किया था। जो तय समय पर किया जाएगा। इसमें राज्यों में राजभवनों पर प्रदर्शन तथा सांसदों द्वारा राष्ट्रपति भवन और कांग्रेस मुख्यालय से पीएम हाउस तक मार्च निकाला जाएगा। इसमें किसी तरह का बदलाव नहीं किया जाएगा।
माकन ने कहा कि कांग्रेस मुख्यालय के बाहर बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है। केन्द्र सरकार कांग्रेस के प्रस्तावित मार्च को रोकने के लिए अभी से पुलिस तैनात कर रही है। लेकिन कांग्रेस डरेगी नहीं।
कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने प्रेसवार्ता के दौरान कहा कि जो धमकी देते हैं, जो प्रतिशोध की राजनीति करते हैं, जो भय का वातावरण फैलाते हैं, वही डरते हैं। कांग्रेस बिना डरे जनता के हित में बात करती रहेगी। उन्होंने कहा कि जिस तरह से कांग्रेस नेताओं, दफ्तरों पर पुलिस का पहरा है, साफ लग रहा है कि यह भय की राजनीति है। यह लोकतांत्रिक तरीका नहीं है, हम भागेंगे नहीं। 05 अगस्त को हम शांतिपूर्ण प्रदर्शन जरूर करेंगे।