जान्हवी कपूर और वरुण धवन की आगामी फिल्म बवाल की शूटिंग अब खत्म हो गई है। इसकी जानकारी खुद वरुण धवन ने सोशल मीडिया पर एक सेल्फी वीडियो शेयर करते हुए दी है। वीडियो में पूरी कास्ट एंड क्रू मेंबर नजर आ रहे हैं। वीडियो को शेयर करते हुए वरुण धवन ने लिखा, “हमने मचा दिया है हर जगह बवाल! अज्जू भैय्या की स्टाइल में फिल्म रैपअप किया! अगला बवाल होगा थिएटर्स में 7 अप्रैल,2023 को!’
‘बवाल’ का ऐलान इसी साल हुआ था और अप्रैल में इसकी शूटिंग भी मेकर्स ने शुरू की थी। फिल्म की शूटिंग भारत के अलावा नीदरलैंड की राजधानी एम्सटर्डम और पोलैंड में हुई है। यह पहला मौका है जब वरुण धवन और जान्हवी कपूर साथ में बड़े पर्दे पर स्क्रीन शेयर करते नजर आयेंगे। साजिद नाडियाडवाला निर्मित इस फिल्म का निर्देशन नितेश तिवारी कर रहे हैं। यह फिल्म अगले साल 7 अप्रैल को रिलीज होगी।