गुवाहाटी- 30 जुलाई। जाने-माने असमिया अभिनेता साधन हजारिका (82 वर्ष) का शनिवार को गुवाहाटी के नेमकेयर अस्पताल में निधन हो गया। वे अपने पीछे पत्नी, दो बेटी-दामाद और पोते-पोतियां छोड़ गए। उन्होंने ‘डॉ. बेजबरुवा’, ‘निजरा’, ‘ललिता’, ‘पिता-पुत्र’ जैसी कई असमिया फिल्मों और कई टीवी धारावाहिक में अभियन किया। उनका जन्म 9 मार्च, 1940 को शिवसागर के कोंवरपुर में हुआ था।
साधन हजारिका अभिनीत अन्य फिल्मों में ‘कांचघर’, ‘खोज’, ‘सेंदूर’, ‘सुरुय’, ‘बोहागर दुपरिया’, ‘पिता-पुत्र’, ‘प्रभाती पाखीर गीत’, ‘मन मंदिर’, ‘प्रतिमा’, ‘अजला ककाई’, ‘भाई भाई’, ‘पानी’, ‘ड्रीम’, ‘गरखिया’ और ‘सेउजी धरणी धूनिया’ शामिल हैं।
साधन हजारिका ने गुवाहाटी दूरदर्शन केंद्र की स्थापना के बाद से विभिन्न टेलीफिल्म और धारावाहिकों में विभिन्न भूमिकाएं निभाईं। जिनमें ‘लहर’, ‘अनेक फूल सुरभी’, ‘मताल घोरा’, ‘कालरत्न’, ‘संध्यात्रा’, ‘सेतु’, ‘शाहुआई’, ‘जोवाई’, ‘मेजर साहब’ प्रमुख हैं। चारुकमल हजारिका की हिंदी टेलीफिल्म ‘दूर नहीं सबेरा’ के अलावा अभिनेता ने अब्दुल माजिद निर्देशित टेलीफिल्म ‘अज़ान फकीर’ और चंद्र नारायण बरुवा की ‘ग्रहणान्त’ में भी अभिनय किया था। अभिनेता के निधन से राज्य के सांस्कृतिक क्षेत्र में गहरा शोक व्याप्त है। विभिन्न पार्टियों संगठनों ने साधन हजारिका के निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया है।