मोतिहारी-27 जुलाई। जिले के चकिया थाना क्षेत्र के चकिया पुरनछपरा रोड के समीप गवंदरा गांव स्थित उत्तर बिहार ग्रामीण बैंक में दो अपाची बाइक सवार हथियार से लैस चार बदमाशों ने बैंक से एक लाख दो हजार आठ सौ कैश की लूट कर फरार हो गए।घटना बुधवार दिन के लगभग एक बजकर दस मिनट की बताई गई है। बदमाशों ने लूट की घटना को अंजाम देने के बाद भागते समय एक राउंड गोली भी चलाई जिसका निशान बैंक के छत के छज्जा पर देखा जा सकता है।
ब्रांच मैनेजर शिवांशु कुमार ने बताया कि सभी चारों अपराधी हाथ में पिस्टल लिए हुए थे।बैंक में उनके सिवाय कैशियर पुनीत कुमार,बजाज इन्सुरेंस के विकास कुमार व डेली वेजेज कर्मी उदय शंकर तिवारी मौजूद थे। सभी अपराधी बैंक में घुसे और सभी स्टाफ को हथियार के दम पर अपने कब्जे में ले लिया साथ ही सबका मोबाइल भी ले लिया।उस वक्त जितना कैश काउंटर पर उपलब्ध था उसे ले लिया। उसके बाद मैनेजर से बैंक का लॉकर खुलवाया लेकिन उसमें मात्र पांच हजार था उसे लूट लिया। अपराधियों ने बैंक से एक लाख दो हजार आठ सौ रुपया लूट कर फरार हो गया। अपराधियों के घटना को अंजाम देने के बाद बैंक गेट से निकलते समय बैंक स्टाफ भी अपराधियों के पीछे आने लगे इस बीच अपराधी बैंक गेट से निकलते ही एक फायर कर फरार हो गए।
ग्रमीणों ने बताया कि अपराधी एक उजला व एक चॉकलेटी कलर की अपाची बाइक से आये थे। घटना से पूर्व अपराधियों ने बैंक पहुंचने के शेरपुर गांव की तरफ वाली सड़क पर जाकर रेकी किया। सूचना पर डीएसपी संजय कुमार, थानाध्यक्ष सह इंस्पेक्टर धनंजय कुमार सहित पुलिस बल आकर मामले की छानबीन कर रहे है।