मधुबनी-26 जुलाई। बिस्फी प्रखंड क्षेत्र के उसराही गांव निवासी पत्रकार मो. मुन्ना के पुत्र मो. आकिफ ने सीबीएसई 10वीं की परीक्ष में 81 फीसद अंक लाकर बिस्फी प्रखंड क्षेत्र सहित अपने परिवार का नाम रोशन किया है। यह अपनी सफलता का श्रेय माता-पता एवं गुरु जन को देते है, वे कहते है कि कड़ी मेहनत एवं लगन के साथ नियमित रूप से अध्याय किया जाए, तो सफलता जरूर मिलती है। इन सफलता पर परिवार के लोगों ने मिठाई खिलाकर बधाई एवं शुभकामनाएं दी।
बधाई देने वालों में सांसद डा. फैयाज अहमद,स्थानीय विधायक हरी भूषण ठाकुर बचोल,पैक्स अध्यक्ष विष्णु देव सिंह यादव,जिला पार्षद अनिता कुमारी,प्रखंड प्रमुख रीता कुमारी,तकी हैदर जिलानी,शिक्षाविद शिव शंकर राय,डा. विजय चंद्र घोष, शालिग्राम यादव,पूर्व जिला परिषद सदस्य बबली यादव,शीला देवी,संजय कुमार यादव,रामसकल यादव,राकेश यादव, मनोज यादव,बसंत यादव,आरिफ जिलानी अमर एवं मदन यादव सहित कई लोगों ने बधाई दी है। तथा आगे भी अच्छी सफलता हासिल करने के लिए शुभ शुभकामनाएं दी है।