मधुबनी-23 जुलाई। सीबीएसई 10 वीं की परीक्षा में खुटौना पहाड़ीटोल निवासी वार्ड संख्या-15 के जामुन प्रसाद की पुत्री निशा कुमारी ने 92 फीसद अंक प्राप्त कर अपने परिजन के साथ-साथ अपने क्षेत्र का नाम रोशन किया है। निशा कुमारी के पिता बर्तन व्यावसायी एवं मां गृहणी है। संस्कार भारती ग्लोबल स्कूल के छात्रा निशा कुमारी ने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता एवं छोटे भाई नारायण देते है। तथा उन्होने बताया कि अपने परिजन के निगरानी में रहकर बेहतर कर सकी हुं। उन्होने बताया कि मेहनत एवं दृढ़ इच्छाशक्ति की बदौलत सफलता की मंजिल हासिल की जा सकती है। निशा कुमारी अन्य छात्र-छात्राओं को संदेष देते हुए कहा कि पढ़ाई में मेहनत जरूरी है। इस लिए पढ़ाई मन लगाकर करें,तकीन है कि मंजिल आसान होगी।