मधुबनी-22 जुलाई। केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (सीबीएसई) ने शुक्रवार को 12वीं का रिजल्ट जारी कर दिया है। सीबीएसई के 12वीं के परिणाम में 92.71 प्रतिशत विद्यार्थी पास हुए हैं। जिसमें 94.54 प्रतिशत छात्राएं शामिल हैं। मधुबनी जिला मुख्यालय स्थित रिजनल सेकेंडरी स्कुल सप्ता के छात्र-छात्राओं का बेहतर प्रर्दशन रहा है। कला संकाय में टाॅपर छात्रा मृदुल श्री ने 92 फीसद अंक प्राप्त किया। इसी तरह उदवनाथ झा 91.60 एवं वैभव झा ने 80.40 फीसद अंक प्राप्त किया।
जबकि तरह वाणिज्य में साहिल श्री 90.60, विकास कुमार 83.40 एवं मयंक राज 82.20 ने फीसद अंक प्राप्त किया। वहीं साइंस में लक्ष्य प्रकाष ने 90 फीसद अंक,विदया रानी 94.80 फीसद, कुमारी सालनी 94.60,सोमिया सुमन 94 फीसद,विकास कुमार 94.40 फीसद, खुषी प्रिया 92.60 फीसद, अभिषेक कुमार झा 92.60 फीसद, अभिनव कुमार 91.40 फीसद, अनीसा राज 91.20 फीसद, यष दीप 90.60 एवं अंचल दास ने 90 फीसद अंक प्राप्त कर अपने स्कुल का नाम रोषन किया।
स्कुल के छात्र एवं छात्रा के बेहतर प्रदर्शन पर स्कुल के डायरेक्टर आरएस पांडे ने कहा कि मुझे हर्ष हो रहा है कि हमारे शिक्षकों के प्रयास से स्कुल के छात्र एवं छात्राऐं परीक्षओं में बेहतर कर रहे हैं। उन्होने परीक्ष में बेहतर प्रर्दशन करने वाले छात्र एवं छात्राओं के उज्वल भविष्य की कामना करते हुए उन सभी का शुभकामना दिया है।