
MADHUBANI:- सीबीएसई 12वीं में पत्रकार की पुत्री का बेहतर प्रर्दशन
मधुबनी-22 जुलाई। केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (सीबीएसई) ने शुक्रवार को 12वीं का रिजल्ट जारी कर दिया है। जिसमें मधुबनी जिला मुख्यालय स्थित रिजनल सेकेंडरी स्कुल की छात्रा मृदुल श्री ने कला संकाय में 92 फीसद अंक प्राप्त कर अपने स्कुल की टाॅपर बनकर न सिर्फ अपने स्कुल का नाम रोशन किया है, बल्कि अपने पिता वरिष्ठ पत्रकार कार्तिक कुमार एवं माता उषा झा का नाम रोशन किया है।
मृदुल श्री के बेहतर प्रर्दशन करने पर शुभकामना देने वालों में जिला पंचायती राज पदाधिकारी शैलेन्द्र कुमार,पत्रकार लम्बोदर झा,पत्रकार शैलेंद्र कुमार,हेमंत कुमार सिंह,मुखिया जाहिदा खातुन,प्रो.सोनी झा,चन्द्रकांत झा,रमन कुमार,केके पुट्टी,आकिल हुसैन,हनुमान प्रसाद राउत,मनोज पूर्वे,मास्टर हयात,शंकर कुमार,ओंकार गौरव,इंजीनियर दिशा संकेत,शरद कुमार सिंह झा,मालती झा,शंभू कुमार, गजानंद झा आदि शामिल हैं।