मधुबनी- 21 जुलाई। नगर विकास एवं आवास विभाग के संयुक्त सचिव देवेन्द्र सुमन ने गुरुवार को जयनगर नगर पंचायत कार्यालय का औचक निरीक्षण किया। पत्रकारों के द्वारा पूछे गए सवाल के जवाब में उन्होंने बताया कि विभाग के कर्मी के द्वारा लोक अदालत में दायर मामले को प्रगति पर लाने व निदान के लिए नपं के पूर्व व भूतपूर्व कर्मचारियों से भेंट कर उनके समस्याओं से अवगत हुआ। तथा निदान से संबंधित मामलों पर चर्चा की गई। उन्होंने कुछ कर्मी का विभाग पर पैसा लेने-देन की शिकायत की है। समस्या समाधान होते ही बकाये राशि का भुगतान किया जाएगा। उन्होंने कहा कि जयनगर नगर पंचायत में टैक्स की कमी है। कार्यपालक को जल्द बैठक कर डोर टू डोर टैक्स बढ़ाने को लेकर सर्वे करने की बात कही। होल्डिंग टैक्स में बढ़ोतरी,बस स्टैंड,साईकिल स्टैंड एवं बाजार हाट का बंदोबस्त करने की बात कही गई। ताकि राजस्व बढ़ाया जा सके। जयनगर टैक्स वसूल मामले में काफी पिछे है। नपं पंचायत के विभिन्न पदों के लिए रिक्त पदों पर सरकार के द्वारा बहाल की जाएगी। मौके पर कार्यपालक पदाधिकारी इंद्र कुमार मंडल,प्रधान लिपिक मोहन कुमार समेत अन्य मौजूद थे।