
ताज़ा ख़बरें
जनाना अस्पताल में गर्भवती महिला को लगाया गलत इंजेक्शन, मौके पर ही मौत,स्टाफ ने शव को अस्पताल के बाहर रखवाया
रिपोर्टर : अजीत कुमार
8 अगस्त : भरतपुर। राजस्थान में भरतपुर के जनाना अस्पताल में गलत इंजेक्शन लगाने से देर रात एक गर्भवती विवाहिता व उसके गर्भ में पल रहे बच्चे की मौत का लोमहर्षक मामला सामने आया है। भुसावर थानान्तर्गत करावली निवासी दिलीप की पत्नी अशोक बाई को 25 अगस्त को डिलीवरी होनी थी लेकिन उसके शरीर में खून की कमी को देखते उसे भरतपुर के जनाना अस्पताल में गुरुवार सुबह खून चढ़वाने के लिए भर्ती किया गया था।
परिजनों ने बताया कि इस बीच उसे खून भी चढ़ाया गया लेकिन रात में उसके पेट में अचानक दर्द होने के बाद जनाना अस्पताल की नर्स ने अशोक बाई को गलत इंजेक्शन दे दिया जिसके कारण अशोक बाई तथा उसके गर्भ में पल रहे बच्चे की मौत हो गई।
