
बिहार
BIHAR:- मोतिहारी में NIA की टीम ने की छापेमारी,कई संदिग्धों हिरासत में
मोतिहारी- 19 जुलाई। जिले के ढाका थाना क्षेत्र में एनआईए टीम ने छापामारी कर कई संदिग्धों को हिरासत में लिया है।सभी संदिग्धों से विशेष सुरक्षा में ढाका थाना में पूछताछ की जा रही है।मिली जानकारी के अनुसार इन संदिग्धों में एक असगर अली नामक का युवक है।जो हाल में ही नवसृजित मदरसे मे पढाने का काम करता है।
बताया जा रहा है असगर के निशानदेही पर अन्य लोगों को हिरासत में लिया गया है,साथ ही एक लैपटाॅप भी जब्त किया गया है।हालांकि स्थानीय पुलिस या एनआईए की ओर से किसी प्रकार की अधिकारिक पुष्टि नही की जा रही है लेकिन ऐसी आशंका जतायी जा रही है कि उक्त कारवाई पटना के फुलवारीशरीफ आतंकी माड्यूल से जुड़ा हो सकता है।



