बंगाल के पूर्व क्रिकेटर राजा मुखर्जी का निधन

कोलकाता- 18 जुलाई। बंगाल के पूर्व क्रिकेटर राजा मुखर्जी का निधन हो गया। मृत्यु के समय उनकी आयु 71 वर्ष थी। सोमवार सुबह उन्होंने दक्षिण कोलकाता के एक निजी अस्पताल में अंतिम सांस ली। उनके निधन से क्रिकेट जगत में शोक में है।

उल्लेखनीय है कि राजा मुखर्जी 17 साल की उम्र में रणजी ट्राफी जीता था। राजा मुखर्जी दाएं हाथ के बल्लेबाज थे। बंगाल में 17 मई, 1951 को जन्मे राजा ने 34 प्रथम-श्रेणी मैचों में बंगाल का प्रतिनिधित्व करते हुए 1526 रन बनाए। उन्होंने अपने क्रिकेट करियर की शुरुआत महज 14 साल की उम्र में की थी। उन्होंने बालीगंज युनाइटेड की ओर से खेलते हुए ओडिशा के खिलाफ 154 रन बनाये थे। राजा ने स्कूल क्रिकेट में इंग्लैंड के खिलाफ भारत की कप्तानी भी की। आगे चलकर उन्होंने रणजी ट्रॉफी 1970-71 में रेलवे की ओर से भी मैच खेले। बंगाल के अलावा, उन्होंने रेलवे, पूर्वी क्षेत्र के लिए प्रथम श्रेणी क्रिकेट खेला। 

lakshyatak
Author: lakshyatak

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!