
ताज़ा ख़बरें
जालौर फोर्ट पर लगे भगवे ध्वज को क्षतिग्रस्त करने पर हिंदू समाज ने दिया ज्ञापन
7 अगस्त : जालौर जिले की वीर वीरमदेव दुर्ग की वीरम चौकी पर लगी भगवा ध्वज को कुछ अराजक एवं उपद्रवियों द्वारा तोड़ा गया जिसके खिलाफ हिंदू संगठन व हिंदू समाज जालौर के नेतृत्व में जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा गया इससे पहले समस्त धर्म हिंदू संगठन व समाज ने लोगों को एकत्रित होने के लिए कहा गया शुक्रवार को 10:30 मलकेस्वर मठ , जालोर क्लब के पीछे पधारे से रैली निकाली रैली आगे की ओर हॉस्पिटल चौराहे होते हुए जिला कलेक्टर ऑफिस तक पहुंची जहां पर हिंदू संगठन व हिंदू समाज के प्रबुद्ध लोगों ने अपना ज्ञापन जिला कलेक्टर को सौंपा

इस बीच सभी हिंदू भाइयों को धर्म की रक्षा के लिए आगे आने को कहा लोग अपने दुपहिया वाहनों को लेकर वहां भारी संख्या में मौजूद रहे लोगों ने अपने गले में भगवा कलर का वस्त्र धारण किया हुआ था लोगों को आह्वान किया गया था कि वह अपने प्रतिष्ठान 12:00 बजे तक बंद रखें धर्म गुरु तथा प्रभुत्व लोगों की बात मानकर अपने प्रतिष्ठान बंद रखें और बढ़-चढ़कर रैली में हिस्सा लिया
कलेक्टर को ज्ञापन सौंपने के बाद लोगों ने कहा कि जल्द से जल्द दोषी लोगों को पकड़कर उन्हें कड़ी से कड़ी सजा दी जानी चाहिए निकट भविष्य में इस प्रकार की कोई भी घटना को अंजाम ना दें ना ही किसी धर्म विशेष की आस्था को ठेस पहुंचाए




