
गड्ढे में नहाते समय 3 बच्चों के डूबने से मौत, मुख्यमंत्री ने जताया दुख
भोपाल- 13 जुलाई। अनूपपुर जिले के कोतमा थाना क्षेत्र अंतर्गत बेलिया बड़ी पंचायत के गांव कुरिहाटोला में बुधवार को दोपहर खेत में भरे पानी में नहाते समय डूबने से तीन बच्चों की मौत हो गई। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने हादसे पर दुख व्यक्त किया है।
जानकारी के अनुसार ग्राम कुरिहाटोला निवासी रामप्रसाद कोल का छह वर्षीय पुत्र आयुष और दामोदर कोल की दो पुत्रियां चार वर्षीय सरस्वती और दो वर्षीय लक्ष्मी बुधवार को दोपहर के समय खेत में परिवार के साथ गए थे। परिजन काम में जुटे हुए थे, तभी तीनों बच्चे पानी से भरे गए गड्ढे में नहाने लगे लेकिन वह डूब गए। परिजनों को जब बच्चे दिखाई नहीं दिए तो उन्हें तलाश शुरू की तो तीनों के शव गड्ढे में तैरते मिले। परिजनों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों को सौंपकर मामले की जांच शुरू की।
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने अनूपपुर जिले के ग्राम कुरिहाटोला में तीन बच्चों की पानी में डूबने से असामयिक मृत्यु पर दु:ख व्यक्त किया है। उन्होंने ईश्वर से दिवंगत आत्माओं को शांति और शोकाकुल परिजन को यह वज्रपात सहन करने की शक्ति प्रदान करने की प्रार्थना की है। मुख्यमंत्री चौहान ने मृतकों के परिजन को आर्थिक सहायता देने के निर्देश जिला प्रशासन को दिए हैं।
मुख्यमंत्री ने पत्रकार कैलाश गुप्ता के निधन पर व्यक्त किया दु:ख
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भोपाल निवासी पत्रकार कैलाश गुप्ता के निधन पर दु:ख व्यक्त किया है। उन्होंने ईश्वर से दिवंगत पत्रकार गुप्ता की आत्मा की शांति और उनके शोकाकुल परिजन और मित्रजन को यह दु:ख सहन करने की शक्ति देने की प्रार्थना की है।



