
उप मुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद कोरोना पॉजिटिव, PM के कार्यक्रम में नही होंगे शामिल
पटना- 12 जुलाई। उप मुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद कोरोना पॉजिटिव हो गये है। कोरोना पॉजिटिव होने के कारण वह आज शाम प्रधानमंत्री के कार्यक्रम में शामिल नहीं हो पायेंगे। उनकी जांच रिपोर्ट आज सुबह आयी है। जिसमें वह कोरोना पॉजिटिव पाये गये है। कोरोना पॉजिटिव होने के कारण अब तारकिशोर को प्रधानमंत्री के कार्यक्रम में मंच साझा नहीं कर पायेंगे और न ही किसी कार्यक्रम में शामिल होंगे।
पीएम मोदी के विधानसभा शताब्दी समारोह के कार्य्रक्रम में कुल नौ लोगों के मंच पर बैठने की व्यवस्था थी। इसमें तारकिशोर का नाम भी शामिल था। प्रधानमंत्री, विधानसभा अध्यक्ष, बिहार के मुख्यमंत्री समेत कुल नौ लोग शताब्दी समापन समारोह के दौरान मंच पर बैठने वाले थे। इसमें राज्यपाल, विपक्ष के नेता, उप मुख्यमंत्री, संसदीय मंत्री का नाम शामिल था लेकिन अब तारकिशोर मंच पर शामिल नहीं होंगे। कार्यक्रम में विस अध्यक्ष का स्वागत संबोधन, राज्यपाल, मुख्यमंत्री का संबोधन भी होना है। अंत में पीएम मोदी भी संबोधित करेंगे।



