
PM के कार्यक्रम का मृत विधायक को पहुंचा गया आमंत्रण पत्र, मधुबनी जिला में बना चर्चा का विषय
मधुबनी- 11 जुलाई। आजादी के अमृत महोत्सव एवं बिहार विधानसभा भवन शताब्दी वर्ष समापन समारोह 12 जुलाई 2022 को होने जा रहा है। जिस समारोह का प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के हाथों सामापन होगा।
परंतु आश्चर्य हो रहा है कि उस समारोह का आमंत्रण पत्र मृत पूर्व विधायक को भेजा गया है, जो मधुबनी जिले में चर्चा का विषय बना हुआ है। विधानसभा के अध्यक्ष विजय कुमार सिन्हा के द्वारा पूर्व विधायक स्व अब्दुल हई पायामी के नाम आमंत्रण पत्र भेजा गया है। जेसै आजादी के अमृत महोत्सव एवं बिहार विधानसभा भवन शताब्दी वर्ष समापन समारोह का आमंत्रण पत्र प्राप्त हुआ, उसके बाद से क्षेत्र में चर्चा बना हुआ है कि मृत पूर्व विधायक समारोह में कैसे शामिल होंगे? जबकि कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता सह पूर्व विधायक स्वा: पायामी का लगभग 4 वर्षों पूर्व ही निधन हो गया है। इस संबंध में कांग्रेस पार्टी के जिलाध्यक्ष प्रो. शीतलांबर झा ने बताया कि जैसे ही पार्टी कार्यालय में उनके नाम का आमंत्रण पत्र प्राप्त हुआ तो मुझे भी खुद हैरत हो रही है कि पयामी साहब का चार वर्ष पूर्व ही दुनिया से अलविदा हो चुके है। परंतु विधानसभा के अध्यक्ष द्वारा भेजा गया आमंत्रण पत्र देखकर मुझे भी काफी हैरान हुं, यह कैसे हुआ कि एक मृत पूर्व विधायक को आमंत्रण पत्र भेजा गया है। अब सवाल उठता है कि विधानसभा के अधिकारी ने किस तरह से एक मृत पूर्व विधायक को आजादी के अमृत महोत्सव एवं बिहार विधानसभा भवन शताब्दी वर्ष समापन समारोह का आमंत्रण पत्र भेज दिया! मालूम हो कि मृत पूर्व विधायक अब्दुल हई पयामी जो मधुबनी जिला के नरहिया के निवासी थे।



