
PM पर अभद्र टिप्पणी करने पर गिरफ्तार, समस्तीपुर पुलिस की कार्रवाई
समस्तीपुर- 10 जुलाई। प्रधानमंत्री पोर्टल पर धमकी देने और अभद्र टिप्पणी के मामले में समस्तीपुर पुलिस ने दो युवकों को गिरफ्तार किया है। युवकों की पहचान मोहनपुर ओपी क्षेत्र के चपरा गांव निवासी रूदल राय एवं साजन के रूप में की गई है। मोबाइल टावर लोकेशन के आधार पर शनिवार की देर रात पुलिस ने दोनों युवक को गिरफ्तार किया है।
प्रधानमंत्री के पोर्टल पर धमकी और अभद्र टिप्पणी क्यों की इसका खुलासा अब तक नहीं हो सका है। जिला मुख्यालय से भी पुलिस अधिकारियों की एक टीम पटोरी जाकर गिरफ्तार युवक से पूछताछ की है। स्थानीय थाने की पुलिस फिलहाल कुछ भी बताने से परहेज कर रही है।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार पुलिस अधीक्षक हृदयकांत ने मामले की जानकारी मिलते ही त्वरित कार्रवाई करते हुए पटोरी एवं मोहनपुर ओपी पुलिस की टीम को तैयार किया व टावर लोकेशन के आधार पर छापामारी कर दोनों को गिरफ्तार कर लिया है।



