
क्राइम
रांची के होटल में पिता-पुत्र की हत्या
रांची- 10 जुलाई। राजधानी रांची के चुटिया थाना क्षेत्र स्थित एक होटल में रविवार को पिता-पुत्र की हत्या कर दी गई। इस दोहरे हत्याकांड की सूचना के बाद चुटिया थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जानकारी ली।
फिलहाल, पुलिस मामले की जांच कर रही है और इस बात की जानकारी जुटाने का प्रयास कर रही है पिता-पुत्र की हत्या क्यों की गई है और किसने की।
उल्लेखनीय है कि कुछ दिनों पहले पंडरा ओपी क्षेत्र में भी प्रेम प्रसंग में भाई और बहन की हत्या की घटना का अंजाम दिया गया था।



