खुशखबरी: सितंबर में निकलेंगी कॉन्स्टेबल के 4438 पदों के लिए भर्ती
07/08/2021Last Updated: 07/08/2021
0 1 minute read
7 अगस्त : जयपुर :कॉन्स्टेबल के भर्ती के आवेदन करने के लिए इंतजार कर रहे छात्रों के लिए बड़ी खुशखबरी आई है कांस्टेबल के 4438 पदों के लिए सितंबर में भर्ती की जाएगीl पुलिस मुख्यालय को इस संबंध में वित्त विभाग की ओर से अनुमति दी जा चुकी है l अनुमति के बाद पी एच क्यू भर्ती सेल कॉन्स्टेबल भर्ती की प्रक्रिया में लग चुका हैl कहा जा रहा है कि सितंबर के मध्य तक कॉन्स्टेबल भर्ती की प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी और अभ्यर्थियों से भर्ती के लिए आवेदन भी मांग ले जाएंगे l
पुलिस मुख्यालय की ओर से हाल ही में 5438 पदों के लिए भर्ती की प्रक्रिया पूरी हुई थीl इस भर्ती में से 4000 से ज्यादा जवानों को अलग-अलग जिलों नियुक्ति दे दी गई है , बाकियों के लिए अभी डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन और अन्य प्रक्रिया चल रही है नई भर्ती की प्रक्रिया को पहले हुई भर्ती के पैटर्न के हिसाब से किया जाएगा l
इस परीक्षा को भी ऑनलाइन ना करवा कर ऑफलाइन ही करवाया जाएगाl जो कि 4 से 6 पारियों में कराई जाएगी इस बात का जिम्मा एडीजी विनीता ठाकुर व एसपी ममता गुप्ता पर है l पूर्व भर्ती भी इन्हीं के नेतृत्व में की गई थीl जिसमें 5438 पदों की भर्ती हुई थी l भर्ती में जयपुर कमिश्नरेट के पद सबसे ज्यादा भरे जाएंगे हाल ही में हुई पुलिस मुख्यालय की ओर से कराई गई भर्ती में 14लाख से भी ज्यादा आवेदन आए थे l