नई दिल्ली- 30 जून। कमजोर ग्लोबल संकेतों के बीच दिनभर के उतार-चढ़ाव भरे कारोबार के बाद शेयर बाजार गुरुवार को मामूली गिरावट के साथ बंद हुआ। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का सेंसेक्स 8.03 अंक यानी 0.015 फीसदी लुढ़क कर 53,018.94 के स्तर पर बंद हुआ। इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी भी 18.85 अंक यानी 0.12 फीसदी की गिरावट के साथ 15,780.25 के स्तर पर बंद हुआ।
30 शेयरों पर आधारित सेंसेक्स की कंपनियों में शामिल टेक महिंद्रा, बजाज फाइनेंस, बजाज फिनसर्व, महिंद्रा एंड महिंद्रा, टाटा स्टील और इंडसइंड बैंक के शेयर प्रमुख रूप से गिरावट में रहे। एक्सिस बैंक, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया, कोटक महिंद्रा बैंक, एनटीपीसी और लार्सन एंड टुब्रो के शेयर फायदे में रहे।
इसके अलावा एशिया के अन्य प्रमुख बाजारों में शामिल जापान का निक्की, दक्षिण कोरिया का कॉस्पी और हांगकांग का हैंगसेंग भी गिरावट के साथ बंद हुआ, जबकि चीन के शंघाई कंपोजिट में बढ़त रही।
उल्लेखनीय है कि एक दिन पहले 30 शेयरों पर आधारित बीएसई का सेंसेक्स 150.48 अंक यानी 0.28 फीसदी की गिरावट के साथ 53,026.97 अंक पर बंद हुआ था। एनएसई का निफ्टी 51.10 अंक यानी 0.32 फीसदी की गिरावट के साथ 15,799.10 के स्तर पर बंद हुआ था।