
MADHUBANI:- करंट लगने से एसएसबी जवान की मौत, आरा के थे निवासी
मधुबनी- 16 जून। हरलाखी थाना क्षेत्र के पिपरौन गांव स्थित भारत नेपाल सीमा पर तैनात एसएसबी 48 वीं वाहिनी के एसएसबी कैम्प की एक जवान की गुरुवार की सुबह स्नान करने के दौरान बिजली करंट की चपेट में आने से एसएसबी जवान की मौत हो गई। वही मृत एसएसबी जवान की पहचान पच्चीस वर्षीय राहुल कुमार के रूप बताये गए है। जो बिहार के आरा जिला के कोयवल थाना क्षेत्र के भोजपुर गांव के रहने वाला बताया गया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार गुरुवार की सुबह पिपरौन कैम्प में ही स्नान कर रहा था। जहां चापाकल पर पैर फिसलने के कारण तार की चपेट में आ गई। उसके बाद आननफानन में एसएसबी जवानों ने उसे वाहन में लेकर उमगांव के सीएचसी में भर्ती कराया। जहाँ डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। वही घटना की सूचना मिलते ही एसएसबी के वरीय अधिकारी पहुंच कर पुरी घटना की जानकारी ली। वही सुचना मिलते ही हरलाखी थानाध्यक्ष अनोज कुमार दल-बल के साथ सीएचसी उमगांव पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मधुबनी भेज दिया।



