
ताज़ा ख़बरें
घर घर पहुंचा जन-सेवक,बाढ़ की आफत में पहुंचाई राहत:- गृह राज्य मंत्री जाटव
6 अगस्त 2021: धौलपुर मानसून लगातार राजस्थान में आफत की बारिश कर रहा है. जिसका शिकार पूर्व राजस्थान के धौलपुर जिले की निवासी लोग हो रहे हैं. आम जनजीवन तो जैसे अस्तव्यस्त सा हो गया इस संकट की घड़ी में संकट मोचन बंद कर पहुंचे प्रदेश के चहेते मंत्री भजन लाल जाटव आफत की बारिश के बीच राहत पहुंचाने पहुंचे.


मंत्री भजन लाल जाटव घर-घर पहुंचकर की जनसुनवाई समस्याओं का लिया जायजा जिला कलेक्टर धौलपुर को साथ लेकर गांव गांव दौरा कर रहे हैं धौलपुर जिला प्रभारी भजन लाल जाटव प्राकृतिक समस्या से निपटने के लिए किए जा रहे हैं कड़े इंतजाम मंत्री ने कहा कि जन समस्याओं के समाधान में कोई कसर नहीं रखी जाएगी मेरी प्राथमिकता आपकी समस्या है