
NWADA:- यात्री बस से 12 बोतल अंग्रेजी शराब के साथ 2 धंधेबाज गिरफ्तार
नवादा- 14 जून। नवादा जिले के राजौली के चितरकोली स्थित समेकित जांच चौकी पर मंगलवार को वाहन जांच के दौरान उत्पाद विभाग की टीम ने राहुल ट्रैवल्स नामक यात्री बस से जांच के दौरान 12 बोतल अंग्रेजी शराब के साथ दो धंधेबाज को गिरफ्तार किया।
उत्पाद अधीक्षक अनिल आजाद ने बताया कि मंगलवार को समेकित जांच चौकी पर उत्पाद विभाग के इंस्पेक्टर रामप्रीत कुमार के नेतृत्व में उत्पाद विभाग की टीम वाहन जांच कर रही थी। इसी दौरान झारखंड की ओर से आ रहे राहुल ट्रेवल्स नामक यात्री बस को जांच के लिए रोका गया । जांच के क्रम में ब्लेंडर प्राइड 750 एमएल का 12 बोतल अंग्रेजी शराब बरामद किया गया है। शराब के साथ दो धंधेबाज को गिरफ्तार किया गया है ,जो नालंदा जिले के कतरीसराय थाना क्षेत्र के परमानंदपुर गांव के सुदामा प्रसाद,दूसरा नालंदा जिले के ही अस्थामा थाना क्षेत्र के पचेतन गांव का संदीप कुमार को गिरफ्तार किया गया। इन दोनों के विरुद्ध उत्पाद अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है। आवश्यक पूछताछ के बाद दोनों को जेल भेज दिया गया है।



