
हरियाली है,तो खुशहाली है: शाही
पटना- 05 जून। इंडियन बैंक द्वारा विश्व पर्यावरण दिवस मनाते हुए अनेक कार्यक्रम आयोजित किए गए। इस अवसर पर बैंक के बिहार एवम झारखंड राज्यों के प्रभारी क्षेत्र महाप्रबंधक अमरेंद्र कुमार शाही ने आहवान किया कि पर्यावरण संरक्षण को दैनिक आदत के रूप में ढाला जाना चाहिए क्योंकि हरियाली से ही खुशहाली संभव है।
मौके पर उन्होंने समस्त स्टाफ सदस्यों को पर्यावरण संरक्षण करने की शपथ दिलवाई तथा बैंक द्वारा आयोजित वृक्षारोपण में फलदार पौधा रोपित किया। कार्यक्रम के अंत में मुख्य शाखा के प्रबंधक कौशलेंद्र के नेतृत्व में ट्रैफिक सिग्नल पर आम जनता में पर्यावरण जागरूकता पर आधारित पैंफलेट वितरित किए गए। कार्यक्रम का संचालन एजीएम नवीन कुमार ने किया।

इस अवसर पर बैंक के वरिष्ठ अधिकारियों में दीपक कुमार,जीएन झा,शैलेश,अरविंद,तरुण,टीपी सिंह,मनीष,अमन,ब्रजेंद्र पाल, राजीव सिन्हा आदि उपस्थित रहे।



