
N.I.H.E.R को बी०बी०ए० और बी०सी०ए० पाठ्यक्रम चलाने की मिली मान्यता
पटना- 22 मई। नेशनल इंस्टीच्यूट ऑफ हेल्थ एजुकेशन एण्ड रिसर्च,आई०डी० एच० कॉलोनी गुलजारबाग पटना-7 को आर्यभटट् ज्ञान विश्वविद्यालय द्वारा सत्र 2022-2023 के लिए बी०बी०ए० और बी०सी०ए० का पाठ्यक्रम चलाने की मान्यता प्रदान की गयी है। इस सत्र में 60-60 छात्र एवं छात्राएं उक्त दोनों पाठयक्रम में नामांकन ले सकते है। उक्त बातें संस्थान के निर्देशक प्रमुख डॉ० यू०पी० गुप्ता ने संवाददाता सम्मेलन में कही है।
संस्थान के निदेशक प्रमुख ने कहा की विगत 25 वर्षों से संस्थान में पारामेडिकल,नर्सिंग,फार्मसी,बी०एड०,डी०एल0एड0 कोर्स का संचालन किया जा रहा है। संस्थान शिक्षा के क्षेत्र में निरंतर उत्कृष्ट प्रदर्शन कर रहा है। जिसकी मान्यता बिहार सरकार,आर्यभटर ज्ञान विश्वविद्यालय मीठापुर पटना,नर्सिंग कौसिल ऑफ इण्डिया, फार्मेसी कॉउन्सील ऑफ इण्डिया एआईसीटीई भुवनेशवर से मान्यता प्राप्त कर कोसों का संचालन किया जा रहा है। संस्थान के द्वारा चलाये जा रहे विभिन्न पाठ्यक्रमों के पास छात्र देश-विदेश में अपनी सेवा दे रहे हैं। नामांकित छात्रों को बिहार स्टुडेन्ट क्रेडिट कार्ड योजना के अन्तर्गत रहने,खाने एवं पढ़ाई की सुविधा उपलब्ध है। संस्थान में पी०एसण्डी० सिक्यूरिटी ट्रेनिंग की सुविधा भी उपलब्ध है।
संवाददाता सम्मेलन को निदेशक प्रमुख डॉ० यू०पी० गुप्ता, निदेशिका श्रीमती माया गुप्ता,कार्यकारी निदेशक डॉ० विकास कुमार गुप्ता,प्राचार्य डॉ० सुगुमार,डॉ० जे०एन० पंडित प्रो० अखलाक सदरी, एआर मदनी,रेविन रोबिन अरक्कल,मनोज कुमार झा,बबलू कुमार आदि अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।



