
अगस्त 5 : भारत की ओलिंपिक में शानदार जीत के बाद प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने खुद फ़ोन कर अनुराग ठाकुर को बधाई दी जिससे वो बहुत खुश है ट्विटर पर उनका वीडियो काफी लाईक और री ट्वीट किया जा रहा है
मनप्रीत और प्रधानमंत्री जी के बीच हुयी बातचीत का अंश
मनप्रीत: आपके मोटिवेशन ने हमारी टीम के लिए बहुत काम किया है।
PM मोदी: आप लोगों की मेहनत काम कर रही है। आपके कोच ने भी आपके साथ बहुत मेहनत की है। आप लोगों की मेहनत ही काम कर रही है। मेरी तरफ से सभी खिलाड़ियों को बधाई दे देना भैय्या। आप सभी 15 अगस्त को मिल रहे हैं मैं सबको बुलाया है। आपके कोच हैं साथ में क्या?
मनप्रीत: जी हैं।
कोच ग्राहम रीड: उम्मीद है कि हमने आपको गौरवान्वित किया होगा। सेमीफाइनल के बाद आपकी हमसे बातचीत और आपके शब्द हमारे लिए बहुत प्रेरणादायक रहे।
PM मोदी: बधाइयां-बधाइयां। आपने इतिहास रचा है। मेरे शब्द नहीं, आप लोगों के कड़े परिश्रम का ये नतीजा है।
मनप्रीत बोले- प्रेशर को एन्जॉय किया और नेचुरल गेम खेला
आप भी मज़ा लीजिये शानदार वीडियो का
A Very Special Call
— Anurag Thakur (@ianuragthakur) August 5, 2021
from Prime Minister Sh @narendramodi ji.
Listen in ????????#TeamIndia Men’s Hockey ???? pic.twitter.com/7o69MG3c25