
बार्सिलोना के पास दो ट्रेनों की टक्कर, चालक की मौत,कई घायल
बार्सिलोना- 17 मई। स्पेन की राजधानी बार्सिलोना में सोमवार शाम को दो ट्रेनों की टक्कर में एक ट्रेन के चालक की मौत हो गई जबकि कई लोग मामूली रूप से घायल हो गए। यह जानकारी कैटलन क्षेत्रीय अधिकारियों ने दी।
क्षेत्रीय आपातकालीन सेवाओं के अनुसार दुर्घटना में लगभग 85 लोग घायल हुए, जिनमें से 77 लोगों को प्राथमिक उपचार के बाद मौके पर ही छोड़ दिया गया और आठ को अस्पताल ले जाया गया।
जानकारी के अनुसार यह टक्कर उस समय हुई जब बार्सिलोना से 14 किलोमीटर दूर सेंट बोई डे लोब्रेगेट स्टेशन पर शाम करीब छह बजे एक मालगाड़ी पटरी से उतर गई और एक यात्री ट्रेन से जा टकराई।
क्षेत्रीय सरकार ने एक बयान में कहा कि दुर्घटना में एक यात्री ट्रेन के चालक की मौत हो गई। सोमवार शाम को साइट का दौरा करने वाले कैटलन के क्षेत्रीय उपाध्यक्ष जोर्डी पुइग्नेरो ने संवाददाताओं से कहा कि दुर्घटना के कारणों की तुरंत जांच शुरू कर दी जाएगी।
प्रधानमंत्री पेड्रो सांचेज ने एक ट्वीट में कहा कि दुर्घटना में मारे गए चालक के परिवार के प्रति मेरी गहरी संवेदना है।



