
पटना- 12 मई। शिक्षा विभाग ने गुरुवार को पांच अधिकारियों का तबादला किया है। इस संबंध में शिक्षा विभाग ने अधिसूचना भी जारी कर दी है।
अधिसूचना के अनुसार पदस्थापन की प्रतीक्षा में रहे अश्विनी कुमार को बिहार शिक्षा परियोजना परिषद में पदस्थापित किया गया है। वेटिंग फॉर पोस्टिंग नीरज कुमार को बेगूसराय का जिला कार्यक्रम पदाधिकारी बनाया गया है। पदस्थापन की प्रतीक्षा में रहे राघवेंद्र मणि त्रिपाठी को शिवहर का जिला कार्यक्रम पदाधिकारी, मनोज कुमार को सहायक निदेशक प्राथमिक शिक्षा के पद पर पदस्थापित किया गया है। बेगूसराय के कार्यक्रम पदाधिकारी राजकमल कुमार को पटना का जिला कार्यक्रम पदाधिकारी के पद पर पदस्थापित किया गया है।



