
UP:- मुजफ्फरनगर में माफिया संजीव जीवा की चार करोड़ की सम्पत्ति जब्त
मुजफ्फरनगर- 08 मई। योगी सरकार में अपराधी और माफिया के खिलाफ पुलिस की कार्रवाई जारी है। रविवार को मुजफ्फरनगर में नगर कोतवाली क्षेत्र में पुलिस ने माफिया संजीव माहेश्वरी उर्फ जीवा की चार करोड़ रुपए की सम्पत्ति कुर्क कर ली। इस दौरान भारी पुलिस फोर्स तैनात रही।
मुजफ्फरनगर जनपद के माफिया संजीव माहेश्वरी उर्फ जीवा निवासी आदमपुर थाना शाहपुर का वर्तमान पता नगर कोतवाली क्षेत्र की प्रेमपुरी कॉलोनी है। संजीव जीवा इस समय जेल में बंद हैं। रविवार को पुलिस ने माफिया संजीव जीवा की 04 करोड़ रुपए की सम्पत्ति जब्त की। गैंगस्टर एक्ट की धारा 14(1) के तहत उसके आवास पर पुलिस ने सील लगाई। संजीव जीवा 1995 से लगातार संगीन घटनाओं को अंजाम दे रहा है। वह इस समय आईएस-01 गैंग का सरगना है। उसके खिलाफ हत्या, रंगदारी, लूट, डकैती, अपहरण, गैंगस्टर जैसी संगीन धाराओं में दो दर्जन से अधिक मुकदमे दर्ज हैं।
सीओ कुलदीप अहलावत की अगुवाई में पुलिस की कड़ी निगरानी के बीच संजीव जीवा के 131 वर्ग मीटर के तिमंजिला मकान को जब्त किया गया। इस मकान के नीचे दुकानें भी बनी हुई है। इस सम्पत्ति की बाजार कीमत लगभग 04 करोड़ रुपए है। इससे पहले भी पुलिस उसकी शामली जनपद में जमीन और मकान कुर्क कर चुकी है।