
भरत बाबू कर्मयोगी के साथ-साथ उच्च कोटि के समाजसेवी थे: विप सभापति
पटना- 02 मई। पुण्यतिथि ज्ञान गंगा ट्रेड सेंटर, बाईपास रोड, पटना के सभागार में बिहार विधान परिषद् के समापति अवधेश नारायण सिंह की अध्यक्षता में मनाई गई। इस मौके पर माननीय सभापति ने कहा कि सचमुच भरत बाबू कर्मयोगी के साथ ही उच्च कोटि के समाजसेवी थे, वे संपूर्ण परिवार, समाज को एक सूत्र में बाँधकर चलने का व्रत लिए थे, जो आज समाज के लिए प्रेरणादायक एवं अनुकरणीय है।
माननीय भवन निर्माण मंत्री श्री अशोक चौधरी ने कहा कि भरत बाबू के सुपुत्र मनीष सिंह ने अपने पिता के पद चिह्नों पर चलकर हम सबों को एक मातृ भव, पितृ देवो भव को साकार कर साधुवाद का प्रात्र बनने का कार्य किया है। पथ निर्माण मंत्री नीतिन नवीन ने कहा कि संयुक्त परिवार का आज विघटन हो रहा है, फिर भी वर्तमान समय में स्मृतिशेष भरत बाबू ने संयुक्त परिवार को
लेकर आजीवन चले । मंच का संचालन डा. संजय सिंह ने किया। इस अवसर पर विभिन्न पुस्तक प्रकाशकों, विद्यालय के संचालकों, प्रधानाचार्यों की उपस्थिति सैकड़ों में दर्ज की गई।
ग्लेन सर विधायक (झारखण्ड) डी.पी. गोलेस्टन सत करेंस स्कूल संस्थापक, एन.डी.ए. स्कूल के पाचार्या संत माईकल के फादर आर्म्स स्ट्रांग, राजीव रंजन, प्रभास जी, निदेशक बाल्डवीन स्कूल, डान बास्को विद्यालय के निदेशक एरिक रोजरियो ज्ञान निकेतन के सायन कुणालजी अनिल गाला, दिनेश गोयल, हिमाशु गुप्ता, नरेन्द्र खन्ना (सृजन पब्लिशर्श) एवं ए.एन. कोलेज के पूर्व प्राचार्य प्रो. बिहारी सिंह इत्यादि मौजूद थे।



