
तेंदुए के हमले से बाप-बेटी घायल, रेस्क्यू शुरू
महाराजगंज- 02 मई। जिले का ठूठीबारी कोतवाली थाना क्षेत्र के किशनपुर गांव में सोमवार को एक तेंदुए ने बाप-बेटी पर हमला कर घायल कर दिया है। इससे ग्रामीण दहशत में हैं। सूचना पाकर गांव पहुंचे वन विभाग के रेंजर ने दल-बल के साथ रेस्क्यू शुरू कर दिया है। फिलहाल, तेंदुआ अभी रेस्क्यू करने वालों की पकड़ से बाहर है।
बता दें कि, किशनपुर गांव के बगल में बड़ा भूभाग जंगल का मधवलिया रेंज से जुड़ा है। सोमवार को जंगल से भटक कर एक तेंदुआ इधर आ गया और किशनपुर गांव में घुस गया। गांव में सबसे पहले सुभाष मद्धेशिया (45) के घर में घुसा। इधर तेंदुआ के घर में घुसने से अनजान सुभाष मद्धेशिया की बेटी अंबिका (18) चारपाई पर लेटी हुई थी। अचानक सामने आए तेंदुए को देखकर वह शोर मचाने लगी। अम्बिका को चिल्लाता देख तेंदुआ भड़क गया और उस पर हमला कर दिया। बेटी अम्बिका की जान को खतरा देख सुभाष ने उसको बचाने के लिए तेंदुए को भगाने को प्रयास किया। लेकिन गुस्साए तेंदुए ने पिता सुभाष पर भी हमला कर कर दिया। इधर, सुभाष के आक्रामक रवैया को देखने के बाद तेंदुआ भी सहम गया था और वह खुद का बचाव करते हुए गांव के पास स्थित एक टावर के पीछे छिप गया।
इसकी खबर फैलने के बाद मधवलिया रेंज के रेंजर विनय कुमार श्रीवास्तव अपने दल-बल के साथ मौके पर पहुंचे। ग्रामीणों को समझाया-बुझाया और उनकी सुरक्षा का आश्वासन भी दिया। जल्दी ही तेंदुए के रेस्क्यू का आश्वासन मिलने के बाद ग्रामीणों में थोड़ी राहत आई। इसके साथ ही रेंजर ने ग्रामीणों को कुछ हिदायतें भी दीं। ग्रामीणों को अपने-अपने घरों में ही रहने की न सिर्फ नसीहत दी बल्कि अपने-अपने जानवरों को भी घर के अंदर छुपाये रखने की सलाह दी। समाचार लिखे जने तक रेस्क्यू अभियान जारी है।



