
BIHAR:- दरोगा की बेटी की शादी में असमाजिक तत्वों का उत्पात,लूट लिए गहने
बक्सर- 02 मई। जिले में मुफस्सिल थाना क्षेत्र के जासो गांव में एक शादी समारोह के दौरान असमाजिक तत्वों के द्वारा दुल्हे के पिता और कुछ बरातियों के साथ पहले मारपीट कर लहूलुहान कर दिया गया फिर चढ़ावा के लिए लाये गहने सोमवार सुबह लूटकर चलते बने।
घटना की जानकारी देते हुए पीड़ित शिवशंकर प्रसाद ने सोमवार को बताया की उनकी बेटी की बरात आई हुई थी। सभी मांगलिक कार्य सम्पन्न हो चुके थे। इधर जलवासे में नाचगाने का दौर जारी था। तभी जासो गांव के मलिन बस्ती के युवक शैलेश कुमार,राजकुमार ,छोटू समेत दस से भी अधिक अज्ञात लोग पहुंचे। दूल्हे के पिता शिवशंकर प्रसाद के साथ बरातियों से भीड़ गये एवं परम्परागत हथियारों से पीट पीट कर पहले लहुलुहान कर दिया फिर चढ़ावे के गहने लूट कर चलते बने।
इस बीच गांव वालों के द्वारा इस बात की सूचना मुफस्सिल थाने को दी गई। सूचना पर पहुंची पुलिस घायलों को इलाज के लिए नजदीकी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर भेज कर घायलों का इलाज कराया फिर आये बरातियों को अपने अभिरक्षण में लेकर शादी के शेष मांगलिक कार्यों को पूरा कराया।
घटना की जांच में जुटी पुलिस ने बताया कि उस दिन गांव में दो बरात आई हुई थी एक उत्तर प्रदेश के बलिया जिले के बसंतपुर गांव से दूसरी डुमरांव (बक्सर ) के काजीपुर गांव से । दुस्साहसिक लुटेरों ने घटना को अहले सुबह अंजाम दिया। अतः पुलिस पीड़ित शिवशंकर प्रसाद का आवेदन लेकर प्राथमिकी की तैयारी में है। पुलिस पीड़ित द्वारा चिन्हित लुटेरों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है। मामले को लेकर मुफस्सिल थानाध्यक्ष अमित कुमार ने बताया कि घटना में संलिप्त लुटेरों की जल्द गिरफ्तारी होगी। पीड़ित शिवशंकर प्रसाद खुद बेगूसराय रेल थाना में सहायक दरोगा के पद पर काबिज है।



