
शराब पीकर पुलिस पर हमला करनेवाले 2 गिरफ्तार
नवादा- 02 मई। जिले में मेसकौर थाना के पुलिस पर शराब पीकर ईट-पत्थर चलाने से थाना में कार्यरत एएसआई अशोक कुमार सहित दो पुलिसकर्मी घायल होने के मामले में सोमवार को बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया गया है ।
शराब पीकर मेसकौर हाट बाजार में हंगामा करने की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची थी। पुलिस को देखते ही शराबी अचानक पुलिस पर ही हमला कर दिया। अचानक पुलिस पर हमला करने से घटनास्थल पर पहुंची पुलिस भी अपना कदम पीछे हटाने में ही भलाई समझा। उसके बाद सूचना पर आए अतिरिक्त पुलिस बल ने स्थिति को काबू में करते हुए दो पत्थरबाजों को मौके से गिरफ्तार कर लिया। इनमें से सचिन कुमार शराब के नशे में पाए गए। इधर घायल एसआई अशोक कुमार सहित दो कांस्टेबल अमित कुमार और पिंटू कुमार को तत्काल मेसकौर पीएचसी में भर्ती कराया गया। कॉन्स्टेबल अमित कुमार को सिर में गंभीर चोट आई है। जिसके कारण सिर पर दो टांके भी लगाए गए। वही गिरफ्तार व्यक्ति की पहचान मेसकौर निवासी शिव कुमार राजवंशी के पुत्र सचिन कुमार और रतन राजवंशी के पुत्र रोशन कुमार के रूप में हुई है। दोनों गिरफ्तार व्यक्ति को मेसकौर पीएचसी में कोविड-19 जांच करवाने के उपरांत न्यायिक हिरासत में नवादा भेज दिया गया।
एएसआई अशोक कुमार के बयान पर 14 लोगों पर प्राथमिकी दर्ज की गई है। प्राथमिकी में चार नामजद सहित 10 अज्ञात लोगों को आरोपी बनाया गया है। सभी आरोपित मेसकौर गांव के निवासी है। इन सभी के विरुद्ध पुलिस पर हमला करने का आरोप है।
मेसकौर थानाध्यक्ष ने कहा कि हाट बाजार में हंगामा करने की सूचना पर पुलिस वहां पहुंची थी। परंतु इसी बीच असामाजिक तत्वों के द्वारा अचानक पुलिस पर ही हमला कर दिया गया। जिसमें एएसआई अशोक कुमार सहित दो अन्य पुलिसकर्मी घायल हो गए। घायलों को मेसकौर पीएचसी में ही इलाज कराया गया। मामले को लेकर 4 नामजद सहित 10 अज्ञात लोगों पर प्राथमिकी दर्ज की गई है। जिनमें दो को मौके पर से गिरफ्तार किया गया। उन्होंने कहा कि विधि व्यवस्था से खिलवाड़ करने वाले व्यक्तियों को बख्शा नहीं जाएगा। मामले में शामिल अन्य व्यक्तियों को भी जल्द ही सलाखों के पीछे भेजा जाएगा।



