
सरकारी इंग्लिश मीडियम स्कूल में प्रवेश प्रक्रिया शुरू
उदयपुर/राजस्थान- 02 मई। राजकीय महात्मा गांधी अंग्रेजी माध्यम स्कूलों में प्रवेश की प्रक्रिया शुरू हो गई है। इन विद्यालयों में कक्षा एक से आठ तक के लिए आवेदन सोमवार से मिलना शुरू हो गए। आवेदन 10 मई तक जमा कराए जा सकेंगे।
उदयपुर के धामनण्डी स्थित राजकीय इंग्लिश मीडियम स्कूल से मिली जानकारी के अनुसार आवेदनों की सूची 13 मई को नोटिस बोर्ड पर चस्पां कर दी जाएगी। इसके बाद 14 मई को लॉटरी निकाली जाएगी। चयनित विद्यार्थियों की सूची 15 मई को नोटिस पर चस्पां की जाएगी। प्रवेश के लिए सत्र आरंभ के वक्त 5 दिन के अंदर-अंदर जरूरी दस्तावेज जमा कराए जा सकेंगे। नवीन सत्रारंभ के साथ ही कक्षाएं शुरू हो जाएंगी। जिन अंग्रेजी माध्यम स्कूलों में सत्र 2021-22 से प्री-प्राइमरी कक्षाएं शुरू हो गई थीं, उनमें भी प्रवेश प्रक्रिया यही रहेगी। प्रवेश उतने ही दिए जाएंगे जितने जिस कक्षा में स्थान रिक्त होंगे।



