
RAS 2021 के लिए आज से शुरू हुए आवेदन
988 पदों के लिए होगी भर्ती जिसमें 363 पद राज्य सेवा तथा 625 अधीनस्थ सेवाओं के लिए.आवेदन की आखिरी तारीख 2 सितंबर हैराजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) द्वारा राजस्थान राज्य एवं अधीनस्थ सेवाएं संयुक्त (RAS) प्रतियोगी परीक्षा 2021 के लिए आज से ऑनलाइन आवेदन किए जा रहे हैं कुल 988 पदों के लिए होगी भर्ती जिसमें 363 पद राज्य सेवा तथा 625 अधीनस्थ सेवाओं के लिए है. आवेदन की आखिरी तारीख 2 सितंबर है
आयोग की ओर से जारी आदेश के मुताबिक, राज्य सरकार की ओर से 1 अगस्त 2021 को केवल राजस्थान राज्य के मूल निवासी भूतपूर्व सैनिकों को भूतपूर्व सैनिक कोटे का लाभ दिए जाने संबंधी अधिसूचना जारी की गई है। उक्त अधिसूचना के अनुसार राजस्थान राज्य के मूल निवासी भूतपूर्व सैनिकों को ही भूतपूर्व सैनिक वर्ग का लाभ दिया जाएगा।
पदों का वर्गीकरण कुछ इस प्रकार है
राजस्थान प्रशासनिक सेवा के 76 पद
राजस्थान पुलिस सेवा के 77 पद
राजस्थान लेखा सेवा के 32 पद
राजस्थान सहकारी सेवा के 33 पद
राजस्थान नियोजन सेवा के 7 पद
राजस्थान कारागार सेवा के 9 पद
राजस्थान उद्योग सेवा के 4 पद
राजस्थान राज्य बीमा सेवा के 4 पद
राजस्थान वाणिज्यिक सेवा के 38 पद
राजस्थान खाद्य एवं नागरिक परिषद सेवा के 6 पद
राजस्थान पर्यटन सेवा के 4 पद
राजस्थान परिवहन सेवा के 7
ग्रामीण सेवा के 21 पद
राजस्थान राज्य बीमा सेवा के 3
राजस्थान बाल विकास सेवा के 8
राजस्थान श्रम कल्याण का 1 पद
राजस्थान कृषि विपणन अधिकारी के 37 पद
जरूरी तारीखें-
आवेदन शुरू होने की तारीख- 4 अगस्त
आवेदन की आखिरी तारीख- 2 सितंबर
यह रहेगी आयु सीमा
न्यूनतम आयु 21 साल और अधिकतम आयु 40 साल ज्यादा नहीं होनी चाहिए। आयु सीमा में छूट से जुड़ी ज्यादा जानकारी के लिए ऑफिशियल नोटिफिकेशन देख सकते हैं।
योग्यता
कैंडिडेट के पास किसी भी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन की डिग्री होनी चाहिए।
सिलेक्शन प्रोसेस
कैंडिडेट का सिलेक्शन प्रीलिम्स परीक्षा, मुख्य परीक्षा और इंटरव्यू में प्रदर्शन के आधार पर किया जाएगा।
यह रहेगी एप्लीकेशन फीस
जनरल /अन्य राज्य- 350 रुपए
OBC / BC / EWS- 250 रुपए
SC / ST- 100 रुपए
पेपर में आएंगे 200 अंकों के प्रश्न
आरएएस प्री-2021 का पहला पेपर सामान्य ज्ञान और सामान्य विज्ञान का होगा। 200 अंकों के इस प्रश्न पत्र को हल करने के लिए अभ्यर्थी को तीन घंटे का समय मिलेगा। आयोग द्वारा जारी परीक्षा योजना एवं पाठयक्रम में ये जानकारी दी गई है। प्रारंभिक परीक्षा में एक ही प्रश्न पत्र होगा। सवाल वस्तुनिष्ठ होंगे। परीक्षा का उद्देश्य केवल स्क्रीनिंग परीक्षण करना है।



