मोतिहारी- 28 अप्रैल। जिले के आदापुर थानाक्षेत्र में अपराधियों ने दो लोगों की हत्या कर लाश को गन्ने के खेत में फेंक दिया ।घटना आदापुर के नेपाल की सीमा से सटे सिरिसिया कलां की है। मृत दोनों व्यक्ति की पहचान हरपुर ओपी थानाक्षेत्र के कचुरवारी गांव के नवल यादव के पुत्र 25 वर्षीय मनीष यादव और ब्रह्मदेव यादव के पुत्र 46 वर्षीय भरत यादव के रूप में की गयी है।
आदापुर थानाध्यक्ष महेन्द्र कुमार ने बताया कि मृत दोनों शराब तस्करी के अन्य कारोबार में लिप्त थे।जिस कारण इनकी अन्य तस्करों के साथ आपस मे रंजिश थी। पुलिस सभी दृष्टिकोण से जांच कर रही है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। वही इस घटना के बाद पूरे क्षेत्र मे हडकंप मचा हुआ है।